धमतरी। सरकारी अस्पताल में नौकरी लगवाने के नाम पर महिला से अश्लील डिमांड करने वाले आरोपी वार्ड ब्वॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे अस्पताल में काम दिलाने का झांसा दिया था और इसके बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग की थी।
महिला ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए धमतरी पुलिस ने आरोपी वार्ड ब्वॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपी के खिलाफ महिला का यौन शोषण करने की नीयत से अश्लील प्रस्ताव देने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की हरकतों के सबूत भी मिले हैं, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।







