Breaking

रायपुर का सूदखोर तोमर के खुलासे से मचा हड़कंप — करणी सेना के पदाधिकारियों से लेकर कारोबारियों तक के नाम आए सामने

Chhattisgarh Parvez Ali 13 November 2025 (15)

post

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कुख्यात सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र उर्फ रूबी तोमर से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान तोमर ने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं, जिनमें करणी सेना के कई पदाधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं।

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरवरी माह के दौरान करणी सेना के कुछ पदाधिकारियों ने वीरेन्द्र तोमर की फरारी में मदद की थी। आरोपी करीब 5 महीने तक चार राज्यों — छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिपा रहा। जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर में वह करणी सेना के एक नेता के घर में ठहरा था l

सूत्रों के मुताबिक, ग्वालियर की विंसर हिल सोसाइटी में स्थित जिस फ्लैट में वह छिपा था, वह करणी सेना से जुड़े एक दिग्गज नेता का बताया जा रहा है। पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि वीरेन्द्र वहां किराए पर रह रहा था, हालांकि उसके राजनीतिक संबंधों की भी जांच की जा रही है।

इसके अलावा पूछताछ में यह भी सामने आया है कि वीरेन्द्र तोमर ने राजस्थान, यूपी और मध्य प्रदेश के कई बड़े व्यापारियों से ब्याज पर पैसा चलाया था। उसने स्वीकार किया है कि वह डबल मुनाफे के वादे पर कारोबारियों से रकम लेता था। पुलिस अब इन वित्तीय लेनदेन की भी जांच कर रही है।

रायपुर पुलिस का कहना है कि वीरेन्द्र तोमर और उसके साथी रोहित व दिव्यांश के खिलाफ 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, अपहरण, ब्लैकमेलिंग और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। सिलतरा इलाके के कई कारोबारियों ने भी इनके खिलाफ वसूली और धमकी की शिकायत दर्ज कराई है।

वर्तमान में पुलिस रोहित तोमर की तलाश में दबिश दे रही है, जबकि फरारी के दौरान मदद करने वालों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।


You might also like!