Breaking

देश के 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! इंडिगो को आया मेल, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

National Tarni Soni 12 November 2025 (51)

post

मुंबई/दिल्ली: बुधवार (12 नवंबर) को देश के पांच प्रमुख इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पूरे देश में हड़कंप मच गया। दोपहर करीब 3.30 बजे इंडिगो एयरलाइंस को एक ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई, जिसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम और हैदराबाद एयरपोर्ट का उल्लेख था। हालांकि, यह मेल किसने भेजा, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

Advertisement

वाराणसी फ्लाइट में भी हड़कंप

इसी बीच, मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट को बीच उड़ान के दौरान बम की धमकी मिली। सूचना मिलते ही, वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया।

इमरजेंसी लैंडिंग: विमान की बिना देर किए इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और उसे तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया।

सुरक्षित निकाले गए यात्री: विमान में सवार सभी 182 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जांच: बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने विमान की सघन जांच की, लेकिन अभी तक कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। अधिकारियों ने धमकी के स्रोत की जांच शुरू कर दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस और दिल्ली पुलिस का बयान

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार, बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी को तुरंत सूचित किया गया और सभी सुरक्षा उपाय किए गए। उन्होंने बताया कि अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को परिचालन के लिए छोड़ा जाएगा।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट किया कि दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर बम मिलने की सूचना शाम 4 बजे फायर ब्रिगेड को मिली थी, लेकिन घटनास्थल की जांच के बाद यह सूचना अफवाह साबित हुई। पुलिस ने बताया कि इंडिगो के शिकायत पोर्टल पर प्राप्त इस ईमेल में दिल्ली, चेन्नई और गोवा सहित कई अन्य एयरपोर्ट्स का ज़िक्र था, जिसके बाद सभी जगहों पर एहतियातन जांच की गई।

देशभर के एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी

हाल ही में दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के मद्देनजर, इस नई धमकी के बाद पूरे देश के हवाई अड्डों पर सुरक्षा एजेंसियां अत्यंत सतर्क हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

तैनाती में वृद्धि: एयरपोर्ट्स के अंदर और बाहर CISF और एयरपोर्ट पुलिस के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

सतर्कता: डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल टीम को भी पूरी तरह से सतर्क रखा गया है।

You might also like!