ताबड़तोड़ महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। दरअसल सरकार ने पेट्रोल—डीजल के दाम में बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। नए जारी रेट के अनुसार सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल के दाम में 5 रुपए की कटौती करने का फैसला किया है। वहीं, डीजल के रेट में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। नए रेट 1 नवंबर 2025 से पूरे देश में लागू कर दिए गए हैं।
जारी अधिसूचना के अनुसार श्रीलंका की सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए कटौती की है, जिसके बाद रेट 294 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल के रेट में 5 रुपए बढ़ोतरी किए जाने के बाद दाम 318 रुपए लीटर हो गया है। सीलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के इस फैसले के बाद जहां एक ओर आम जनता को महंगाई से राहत मिल रही है तो दूसरी ओर बड़े वाहनों मालिकों को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।


.webp)




