Breaking

*पूर्व केबिनेट मन्त्री पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने कृष्णा नगर रामनगर में नवनिर्मित सामुदायिक भवनों का लोकार्पण कर दी शानदार सौगात,

Political Purushottam Manhare 06 November 2025 (15)

post


Advertisement

 कृष्णानगर सामुदायिक भवन के सामने शीघ्र शेड निर्माण करवाने दिए निर्देश, मितानिन भवन शीघ्र बनाने किया भूमिपूजन


*वीरांगना अवन्ति बाई लोधी को छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, महापौर मीनल चौबे, पार्षदों ने किया सादर नमन

रायपुर - रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक  राजेश मूणत ने रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 7 क्षेत्र अंतर्गत संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 के अंतर्गत कृष्णा नगर रामनगर क्षेत्र में विभिन्न 8 स्थानों में लगभग 60 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से निर्मित नवीन सामुदायिक भवनों का फीता काटकर लोकार्पण कर नगरवासियों को शानदार सौगात रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे,संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद नगर निगम पर्यावरण और उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष श्री भोलाराम साहू, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, वार्ड पार्षद श्रीमती मीना ठाकुर, पूर्व पार्षद लोधी समाज के पदाधिकारी श्री मोहन उपारकर,मण्डल अध्यक्ष श्री सन्नी मोहिले,  जोन 7 जोन कमिश्नर श्री राकेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री ईश्वर लाल टावरे सहित गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, आमजनों की उपस्थिति में दी है. वहीं 5 लाख रूपये की लागत से कृष्णा नगर में आंगनबाड़ी भवन के समीप नवीन मितानिन भवन के निर्माण कार्य का श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर भूमिपूजन किया है.पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने कृष्णा नगर में नए सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर वहाँ नागरिकों की सुविधा और उपयोग हेतु शीघ्र शेड निर्माण करवाने के निर्देश जोन 7 के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.

पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत ने महापौर श्रीमती मीनल चौबे, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री भोलाराम साहू, जोन 7 जोन अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा, पार्षद श्रीमती मीना ठाकुर, पूर्व पार्षद लोधी समाज के पदाधिकारी श्री मोहन उपारकर सहित कृष्णा नगर रामनगर में लोधी समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर वीरांगना अवन्ति बाई लोधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया.

You might also like!