Breaking

मेरठ क्यों छोड़ना चाहते हैं ‘कातिल मुस्कान’ के मां-बाप? लगाया मकान बिकाऊ है का पोस्टर

Crime Kripa kawde 06 November 2025 (13)

post

मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रहने वाली मुस्कान के माता-पिता ने अब मेरठ छोड़ने का मन बना रहे है. पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान के कारण पूरा परिवार समाज से कट गया है. हाल ही में मुस्कान के माता-पिता ने अपने मकान पर ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर चस्पा कर दिया थे. हालांकि बाद में पोस्टर हटा भी दिए. बताया जा रहा है कि समाज और परिवार से कटने के कारण मुस्कान का परिवार तनाव में है. उनकी आजीविका पूरी तरह ठप हो गई है.

Advertisement

मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी पेशे से ज्वेलर्स हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि अब उनका ज्वेलरी का कारोबार पूरी तरह ठप हो गया है. ग्राहक दुकान पर आना बंद कर चुके हैं. बेटा भी नौकरी से हाथ धो बैठा है और बेटी के ट्यूशन सेंटर में बच्चे आना बंद कर चुके हैं. समाज के लोग अब इस परिवार से दूरी बनाने लगे हैं. मुस्कान के परिवार का किसी रिश्तेदारी से संपर्क नहीं हो रहा, न किसी कार्यक्रम का बुलावा आ रहा है, जिसके चलते पूरा परिवार गहरे तनाव में है.

डिप्रेशन में मुस्कान के पिता

पड़ोसियों के अनुसार, हाल ही में डिप्रेशन के कारण प्रमोद रस्तोगी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया. पड़ोसी संजय बताते हैं कि प्रमोद कल सुबह भी चीखते चिल्लाते फिर रहे थे और परसों भी बीमार थे. दिवाली वाले दिन भी बहुत हाईपर थे, जैसे डिप्रेशन में हो. बुधवार को एंबुलेंस से उनको अस्पताल पहुंचाया गया. संजय ने बताया कि मुस्कान के पिता की अभी तबीयत कैसी हमें नहीं मालूम है.

घर पर लगे थे मकान बिकाऊ के पोस्टर

कुछ दिनों पहले उन्होंने घर बेचने के पोस्टर लगाए थे. बाद में उसे हटा लिया गया था. आपको बता दें कि मुस्कान इन दिनों मेरठ जेल में बंद है. उस पर पति सौरभ की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या के आरोप है. उसने बहुत ही बर्बरता से अपने पति की हत्या के बाद शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में भर दिए थे. इसके साथ ही ड्रम को सीमेंट से भर दिया था.

You might also like!