Breaking

धान खरीदी के लिए आवश्यक प्रारंभिक तैयारियों समय पर करें पूर्ण - कलेक्टर श्री हरिस एस

International Tarni Soni 29 October 2025 (48)

post

कलेक्टर श्री हरिस एस ने धान खरीदी के लिए आवश्यक प्रारंभिक तैयारियों समय पर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अनुविभागीय स्तर पर निगरानी समिति की बैठक लेकर किसानों को एप, स्टैगिंग, टोल फ्री नं., एफआरए पट्टाधारक को एग्रीस्टैक में कैरी फॉरवर्ड करवाने की कार्यवाही करें। उन्होंने किसान सम्मान निधि पर एफआरए पट्टाधारकों का भी पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।जिला कार्यालय के प्रेरणा सभा कक्ष में मंगलवार की दोपहर में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए।

Advertisement

     कलेक्टर श्री हरिस ने कहा कि प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम गरिमामयी से आयोजित की जाएगी, विभागों के द्वारा 25 वर्ष में जिले के विकास की थीम पर विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन करते हुए राज्योत्सव कार्यक्रम को संपादित करेंगे। साथ ही तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिससे स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम शहर के सिटी ग्राउंड में 2 से 4 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव होंगे। उन्होंने कार्यक्रम में पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित क्षेत्र के विकास में योगदान देने वाले सभी सम्मानितजनों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए।

     कलेक्टर ने बस्तर ओलम्पिक के तहत खेल गतिविधियों का आयोजन के सम्बन्ध में चर्चा किया, उन्होंने कलस्टर विकासखंड, जिला स्तरीय प्रतियोगिता को कार्य योजना बनाकर खेल गतिविधियों करवाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही प्रतियोगिता के विजेताओं को दी जाने वाली शील्ड, मेडल, प्रोत्साहन राशि के सम्बन्ध में चर्चा किए। साथ ही खेल मैदानों को व्यवस्थित रखने, मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखने और जिला-संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन हेतु आवासीय व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में रजत जयंती के तहत आयोजित की जा रही कार्यक्रमों का वितरण रजत जयंती के पोर्टल में अपलोड करने के निर्देश दिए।

    कलेक्टर श्री हरिस ने शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की जा रही आपार आईडी कैंप की जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की प्रगति, जाति प्रमाण पत्र निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए, तहसील व एसडीएम कार्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के जानकारी पर चर्चा किए। इसके अलावा प्रधानमंत्री सुर्यघर योजना की कार्य की प्रगति जनपदवार समीक्षा किए। जनपदों में सुर्यघर योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैंक से भी योजना के लिए आवेदन प्राप्त होने पर ऋण की सुविधा हेतु जल्द निराकरण करवाएं साथ ही हितग्राहियों को योजना के लिए प्रोत्साहित भी करें।इसके अलावा रूरल तथा शहरी क्षेत्र भी लक्षित संख्या को भी बढ़ाएं। बैठक में रेत खदान घोषित करवाने के संबंध में चर्चा किए।

     कलेक्टर ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति का जनपदवार समीक्षा की। स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन मनरेगा के कार्य मनरेगा अंतर्गत आबां भवन, उचित मूल्य की दुकान की प्रगति, खाद्य विभाग की खाद्यान्न भंडारण की स्थिति संग्रहण केंद्र से धान का उठाव की स्थिति, बारदानों की प्राप्ति, एग्री स्टैक में पंजीयन हेतु शेष किसानों की जानकारी पर चर्चा किए। कृषि से संबंधित अन्य विभागों के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति की समीक्षा किए। स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया सुनिश्चित करें। वाय वंदना कार्ड में भी कलस्टर बेस पर कार्य योजना बनाकर लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्था पर टीकाकरण की रिकार्ड भी रखने के निर्देश दिए। टीबी उन्मूलन के कैम्पेन मोड पर सैम्पल कलेक्शन करवाएं। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बकावण्ड, बस्तर ब्लॉक पर ज्यादा फोकस करें।

     महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को पोषण ट्रेकर एप एवं गर्म भोजन के वितरण की स्थिति की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत पंजीकृत एवं लाभान्वित हिग्राहियों को भुगतान की स्थिति का संज्ञान लिया। आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति संस्थाओं से लक्ष्य प्राप्त की पूर्ति को नवम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों, कौशल विकास प्रशिक्षण में संचालित विभिन्न ट्रेड और पुर्नवास नीति के तहत मुख्य धारा से जुड़े व्यक्तियों के लिए आजीविका प्रशिक्षण की स्थिति व व्यवस्था पर चर्चा किए। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों से संबंधित समय-सीमा की प्रकरणों पर चर्चाकर नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे

You might also like!