Breaking

शकरकंद की खेती से होगी बंपर कमाई, जानें सबसे अच्छी किस्म और बेलें कहाँ से खरीदें...

International Tarni Soni 18 October 2025 (15)

post

Sweet Potato: नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (NSC), शकरकंद का उत्पादन करने के लिए बेलें बेच रहा हैl  अगर आप भी शकरकंद उगाना चाहते हैं तो आप इन बेलों को घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैंl आइए जानते हैं आप इसे कहां से ऑर्डर कर सकते हैंl

Advertisement

शकरकंद एक मीठी जड़ वाली फसल हैl शकरकंद की मांग बाजार में बनी रहती है, यही कारण है कि किसानों के लिए शकरकंद की खेती करना फायदेमंद हो सकता हैl अगर आप भी शकरकंद की ज्यादा पैदावार के लिए उसकी बेल की बेस्ट क्वालिटी खोज रहे हैं तो NSC द्वारा बेची जा रही इन बेलों का चयन आप कर सकते हैंl आइए जानते हैं इसे कहां से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

NSC ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी नेशनल सीड्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की हैl NSC ने बताया है कि बेहतरीन स्वाद वाली शकरकंद का भरपूर उत्पादन पाने के लिए शकरकंद "भू सोना" की बेलें लगा सकते हैंl इसकी 100 बेलें आपको ऑनलाइन स्टोर पर 900 रुपये में मिल जाएंगीl

You might also like!