Breaking

एशिया कप ट्रॉफी विवाद गहराया: BCCI ने ACC चीफ नकवी को किया ई-मेल, नकवी का जवाब- ऑफिस आकर ट्रॉफी लें

Sports Tarni Soni 21 October 2025 (12)

post

नई दिल्ली: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चीफ मोहसिन नकवी के बीच विवाद गहरा गया है। BCCI ने जल्द से जल्द ट्रॉफी भारत को सौंपने के लिए ACC चीफ मोहसिन नकवी को ईमेल भेजा है। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी और साथ ही यह भी कहा कि अगर नकवी आनाकानी करते हैं, तो मामले को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में उठाया जाएगा। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं।

Advertisement

ACC चीफ का जवाब: ऑफिस आकर लें ट्रॉफी

ACC चीफ मोहवी नकवी ने BCCI के ईमेल का जवाब देते हुए कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि एशिया कप ट्रॉफी ऑफिस आकर ही मिलेगी। नकवी ने BCCI पर 'मेल भेजकर राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रॉफी ACC के ऑफिस में ही रखी हुई है।

सैकिया ने बताया था कि, "हम नकवी के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। अगर वो जवाब नहीं देते या कोई नेगेटिव जवाब देते हैं तो ICC में शिकायत की जाएगी।"

यह है विवाद की जड़: पहलगाम हमले के विरोध में भारत ने नकवी से नहीं ली थी ट्रॉफी

भारत ने 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी। हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय टीम ने ACC चीफ मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।

इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर दुबई के होटल चले गए थे और फिर पाकिस्तान जाने से पहले उन्होंने इसे दुबई स्थित ACC ऑफिस में छोड़ दिया था। बाद में नकवी ने बयान दिया था कि उनकी मर्जी के बिना कोई भी ट्रॉफी को हाथ नहीं लगा सकता। उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को ACC दफ्तर आकर ट्रॉफी ले जाने की चुनौती दी थी।

प्रेजेंटेशन सेरेमनी में क्या हुआ था?

एशिया कप फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नकवी ACC चेयरमैन होने के नाते ट्रॉफी देने आए थे। सेरेमनी के प्रेजेंटर साइमन डूल ने बताया कि भारतीय टीम उनसे अवॉर्ड्स नहीं लेगी। भारतीय टीम ACC के किसी अन्य अधिकारी से ट्रॉफी लेने को तैयार थी, लेकिन नकवी खुद ट्रॉफी देने पर अड़ गए।

इसके बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया और नकवी ट्रॉफी और मेडल्स लेकर मंच से उतर गए थे।

नाराजगी की अन्य वजहें

टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। दूसरी ओर, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बार-बार 6-0 के इशारे किए थे। वे पाकिस्तान के इस फर्जी दावे को दोहरा रहे थे कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 6 फाइटर जेट गिराए थे।

नकवी ने खुद को कहा था 'कार्टून'

एशिया कप फाइनल के बाद BCCI ने ACC की एनुअल जनरल मीटिंग में भारत को चैंपियन बनने के बावजूद ट्रॉफी नहीं दिए जाने का कड़ा विरोध किया था। इस पर नकवी ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें लिखित में कहीं से यह सूचना नहीं दी गई थी कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी नहीं लेगी। नकवी ने तब कहा था, 'मैं तो वहां बिना वजह एक कार्टून की तरह खड़ा था।'

You might also like!