Breaking

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया को झटका, स्टार खिलाड़ी अचानक बाहर

Sports Tarni Soni 27 October 2025 (14)

post

भारतीय टीम महिला वनडे विश्व कप में अब तक ठीकठाक खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर चुकी है। अब उसे खिताब जीतने से पहले दो और मुकाबले अपने नाम करने हैं। इस बीच सेमीफाइनल अब करीब है, लेकिन भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की स्टार खिलाड़ी बाहर हो गई है। जरूर इस झटके से उबरना काफी मुश्किल होने वाला है। 

Advertisement

प्रतिका रावल पूरे विश्व कप से बाहर

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। हालांकि इसके बाद और सेमीफाइनल से पहले उसे बांग्लादेश से भी एक मैच खेलना था। ये मैच तो बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया, लेकिन टीम इंडिया की धाकड़ सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल जरूर हो गईं। बारिश से बाधित इस मैच में प्रतिका बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रही थीं, तभी उन्हें चोट लगी और वे मैदान से बाहर चली गईं। इसके बाद वे वापसी नहीं कर पाईं। हालांकि तभी लग रहा था कि प्रतिका वापस अगला मैच खेल पाएंगी कि नहीं, इसको लेकर सस्पेंस था। 

30 अक्टूबर को भारत को खेलना है सेमीफाइनल

अब पता चला है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला प्रतिका रावल नहीं खेल पाएंगी। उनके टखने में चोट लगी है। इस बात की भी संभावना काफी कम है कि अगर भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय करती है तो वहां वे भी खेल पाएंगी। यानी प्रतिका के लिए एक तरह से ये विश्व कप खत्म सा हो गया है। अब टीम इंडिया खिताब की ओर अपना एक और कदम 30 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलती हुई नजर आएगी। जब भारत बनाम बांग्लादेश मैच खत्म हो गया था, उसके बाद प्रतिका रावल का स्कैन किया गया, जिसमें पता चला कि प्रतिका की चोट काफी गंभीर है और वे अगला मुकाबला किसी भी हालत में नहीं खेल पाएंगी। 

You might also like!