Breaking

IPL 2026: लखनऊ सुपर जायंट्स में केन विलियमसन की IPL एंट्री, इस नए रोल में देखनें को मिलेंगे...

Sports Tarni Soni 16 October 2025 (49)

post

IPL: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने अब तक 371 इंटरनेशनल मैचों में 19 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. विलियमसन को अब लखनऊ सुपर जायंट्स में बड़ी जिम्मेदारी मिली हैl

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए मिनी ऑक्शन इस साल 13 से 15 दिसंबर के बीच हो सकता हैl इसके लिए टीम्स को रिटेंशन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक सौंप देनी हैl आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमें अभी से रणनीतियां बनाने में अभी से जुट गई हैंl

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन भी आईपीएल 2026 का हिस्सा होंगे. लेकिन वो एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि नए रोल में दिखेंगेl 35 साल के विलियमसन को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का स्ट्रैटेजिक एडवाइजर (Strategic Adviser) बनाया गया है. जहीर खान ने इस टीम के मेंटर का पद छोड़ दिया था, ऐसे में केन का जुड़ना टीम के लिए काफी फायदेमंद हो सकता हैl

केन विलियमसन आईपीएल 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स टीम जुड़ेंगेl बता दें कि विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया हैl विलियमन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) का कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया था, ताकि वो फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी एक्टिव रह सकेंl

उधर इंग्लैंड के कार्ल क्रो को लखनऊ सुपर जायंट्स का स्पिन बॉलिंग कोच बनाया गया है, जो पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ इस भूमिका में रह चुके हैंl

You might also like!