भारत ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में 48 रन से परास्त किया। कैरारा ओवल में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारत ने पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला शनिवार को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।







